COVID-19 Precautions


कोरोना वायरस (Corona virus) एक जानलेवा महामारी बन चुका है। कोरोना वायरस ( Corona virus Outbreak) की वजह से अब तक हजारों की जान जा चुकी है, जबकि लाखों लोग संक्रमित हैं और लगातार तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है। लिहाजा, इसकी चपेट में आकर मरने वालों की बड़ी संख्या को देखते हुए WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया हैं। अब इस वायरस के खतरे से दुनिया को बचाने के लिए कई देशों के वैज्ञानिक कोरोना वायरस के वैक्सीन बनाने में जुटे हुए है। कोरोना वायरस संक्रमण का संक्रमित व्यक्ति के छूने, छींकने या खांसने से फैल सकता है। हल्का बुखार, खांसी, भारीपन आदि इस वायरस के लक्षण है। यदि इस तरह का कोई भी लक्षण आप में नजर आ रहा हो तो तुरंत डाॅक्टर की सलाह लें या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं।